शिनह्वा न्यूज़ एजेंसी ने 20 मार्च को अधिकार प्राप्त करके सर्वोच्च जन न्यायालय और सर्वोच्च जन प्रोक्यूरेटोरेट की कार्य रिपोर्ट प्रसारित की। 12वीं एनपीसी के चौथे सम्मेलन में 16 मार्च को क्रमशः उक्त दो रिपोर्टों के प्रस्ताव पारित किए गए। और दोनों रिपोर्टों की अनुमति दी गयी।
सर्वोच्च जन न्यायालय की कार्य रिपोर्ट में बीते एक वर्ष में सर्वोच्च जन न्यायालय के कानून के आधार पर अपना कर्तव्य का पालन करने और कानून व्यवस्था के सुधार को गहन करने की स्थिति का सिंहावलोकन किया गया। साथ ही पांच पक्षों में वर्ष 2016 के कार्यों का प्रबंध किया गया।
सर्वोच्च जन प्रोक्यूरेटोरेट की कार्य रिपोर्ट में पिछले एक साल में देश भर प्रोक्यूरेटोरेट संस्थाओं द्वारा किये गये मुख्य कार्यों का सिंहावलोकन किया गया। साथ ही छह पक्षों में वर्ष 2016 के कार्यों पर प्रबंध किया गया है।
चंद्रिमा