Web  hindi.cri.cn
    चीनी विकास उच्च स्तरीय मंच उद्घाटित
    2016-03-20 15:14:48 cri

    चीनी विकास उच्च स्तरीय मंच का 2016 वार्षिक सम्मेलन 20 मार्च की सुबह पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। चीनी उप प्रधानमंत्री चांग काओली उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए

    चांग काओली ने भाषण में कहा कि पहले पांच साल चीनी विकास का अभूतपूर्व पांच वर्ष थे। हमने सफलता से 12वीं पंचवर्षीय योजना के मुख्य मिशन को पूरा किया और उल्लेखनीय विकास उपलब्धियां हासिल की। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के नेतृत्व वाली चीन की केंद्र सरकार ने सृजन, समन्वय, हरित, खुलेपन और समान उपभोग वाले विकास की नयी विचारधारा प्रस्तुत की। यह 13वीं पंचवर्षीय योजना में चीन के विकास की दिशा होगी।

    चांग काओली ने कहा कि इस साल चीन में खुशहाल समाज का निर्माण करने का अहम साल है और ढांचागत सुधार का प्रमुख वर्ष भी। हाल में विश्व आर्थिक मंदी जारी रही है और चीन के आर्थिक विकास में भी कठिनाइयां नजर आयी हैं। आर्थिक वैश्वीकरण में चीन इससे लाभ पा सकेगा, साथ ही विश्व आर्थिक स्थिरता व समृद्धि का अहम भागीदारी भी है। चीन का विकास विभिन्न देशों के लिए और ज्यादा बाजार व पूंजी निवेश के सहयोग मौके दे सकता है। इस साल चीन हांगचो में जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा। चीन विभिन्न सदस्य देशों के साथ मिलकर संपर्क व समनव्य को मजबूत करके जी 20 की रक्षा करेगा और विकसित करेगा।

    गौरतलब है कि वर्तमान चीनी विकास उच्च स्तरीय मंच चीनी राज्य परिषद के विकास अनुसंधान केंद्र द्वारा आयोजित किया गया है, जिसकी थीम है नयी पंचवर्षीय योजना में चीन । देश विदेश के विद्वानों, उद्योगपतियों, सरकारी अधिकारियों एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040