रेड क्रॉस सोसाइटी की अंतर्राष्ट्रीय समिति के एशिया-प्रशांत खरीद फरोख्त विभाग के प्रधान थोमास राइस ने हाल ही में चीनी संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा कि रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति ने इधर के वर्षों में चीन में अधिक खरीद फरोख्त करना शुरू किय है, जिससे जाहिर है कि चीनी कारोबारों ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी उन्नत की है और चीन विश्व को सार्वजनिक उत्पादों की सप्लाई करने को तैयार है।
राइस के अनुसार रेड क्रॉस सोसाइटी की अंतर्राष्ट्रीय समिति ने वर्ष 2010 से चीन में बड़े पैमाने पर खरीद फरोख्त करना शुरू किया। वर्ष 2015 में सोसाइटी द्वरा विश्व भर खरीदे 45 से 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर मूल्य की सामग्रियों में दो करोड़ डॉलर की वस्तुएं चीन से आयी। चीन में खरीदने की धनराशि शीघ्रता से बढ़ती जा रही है। चीन मानवीय सहायता के खरीद फरोख्त के लिए महत्वपूर्ण बाजार बन गया है।
( हूमिन )