चीनी राज्य परिषद ने 18 मार्च को अपनी नियमित बैठक में इस वर्ष आर्थिक रुपांतरण के मुख्य मुद्दे निर्धारित किये। इन में शामिल हैं सरकारी मिशन का रुपांतरण, वित्तीय प्रणाली, राष्ट्रीय स्वामित्व कारोबार, कृषि व ग्रामीण क्षेत्र, वैदेशिक खुलेपन और सामाजिक उपक्रम सहित दस क्षेत्रों से जुड़े 50 रुपांतरण कार्य।
बैठक में इस वर्ष में आर्थिक व्यवस्थाओं को सुधरने की तीन मुख्य दिशाएं तय की गयी हैं यानी पहला, कारगर प्रशासन और विकेन्द्रीकरण के जरिये सरकारी व्यवस्थाओं का सुधार किया जाएगा, ताकि जन नवीनीकरण को बढ़ावा दिया जाए। दूसरा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन और शहरीकरण की सेवाओं के सुधार में नये कदम उठाये जाएंगे, ताकि जन जीवन के स्तर को और उन्नत किया जाए। तीसरा, खाद्य पदार्थ, वातावरण और वित्तीय संस्था आदि क्षेत्रों में संकट विरोध की प्रणाली को मजबूत किया जाएगा, ताकि हमारे रुपांतरण को जनता की अभिलाषा से अनुकूल बनाया जा सके।
( हूमिन )