चीनी समाचार ऐजेंसी सिंह्वा ने 19 मार्च को चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा यानी एनपीसी की स्थायी कमेटी की कार्य रिपोर्ट प्रकाशित की। 12वीं एनपीसी के चौथे पूर्णांधिवेशन ने 16 मार्च के अधिवेशन में इस रिपोर्ट को पारित किया।
कार्य रिपोर्ट में आठ पहलुओं में बीते एक वर्ष में एनपीसी की स्थायी कमेटी के कार्यों का सिंहावलोकन किया जाता है। यानी एक, अहम क्षेत्रों के कानून निर्माण में नयी प्रगति हासिल की गयी। दो, संविधान के कार्यांवयन और इस की निगरानी को मजबूत किया गया। तीन, कानूनानुसार रुपांतरण को गहन रूप से चलाने का समर्थन किया गया। चार, एनपीसी के निगरानी कार्य की कारगरता को मजबूत किया गया। पाँच, स्थानीय जन प्रतिनिधि सभा के कार्यों में सुधार किया गया। छह, जन प्रतिनिधियों के कार्यों का विस्तार किया गया। सात, वैदेशिक कार्यों का सकारात्मक विकास किया गया। आठ, एनपीसी के अपने खुद निर्माण को बढ़ावा दिया गया।
( हूमिन )