पाकिस्तान में गासिम बंदरगाह परियोजना का टेंडर चीन को
2016-03-18 09:28:33 cri
पाकिस्तान के अख़बार द न्यूज़ की 16 मार्च की रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते मंगलवार को पाकिस्तान के गासिम बंदरगाह विद्यत कंपनी ने रिपोर्ट जारी कर कहा कि टेंडर प्रतिस्पर्द्धा और द्विपक्षीय सलाह मशविरे के माध्यम से चीनी जल विद्यत ग्रुप के अधीन बंदरगाह निर्माण कंपनी को कोयला लोडिंग डॉक की परियोजना का टेंडर मिला, जिसका कुल मूल्य 23 करोड़ 80 लाख डॉलर है।
ईपीसी अनुबंध के मुताबिक निर्माण में कोयला लोडिंग डॉक, पुल, अप्रोच चैनल और माल परिवहन तंत्र आदि शामिल हैं। जिसका मुख्य तौर पर इस्तेमाल गासिम बंदरगाह के कोयला स्टेशन को निर्यातित कोयला पहुंचाने में किया जाता है।
(श्याओ थांग)