16 मार्च को सुबह 12वीं एनपीसी का चौथा सम्मेलन पेइचिंग के जन वृहद भवन में समाप्त हुआ। विदेशी मीडिया ने राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास की 13वीं पंचवर्षीय परियोजना पारित होने और संवाददाता सम्मेलन में चीनी प्रधानमंत्री ली ख छ्यांग के भाषण पर बड़ा ध्यान दिया।
जर्मनी न्यूज़ एजेंसी के अनुसार राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास की 13वीं परियोजना पारित होने के बाद चीन की 12वीं एनपीसी का चौथा सम्मेलन समाप्त हुआ। 13वीं पंचवर्षीय परियोजना के अनुसार अगले 5 वर्षों में चीन के शहरों और कस्बों में 5 करोड़ नई नौकरियां बढ़ेंगी, राजमार्ग और हाई स्पीड रेलवे में सुधार होगा, आर्थिक वृद्धि में वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति का योगदान 60 प्रतिशत से अधिक होगा। चीन विश्व का दूसरा बड़ा आर्थिक समुदाय है। दो सम्मेलनों में भविष्य के विकास के लिए चीन की संदेश पर विश्व बाजार की नजर बनी हुई है।
एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार हाल ही में चीनी नेताओं ने कई बार आर्थिक स्थिरता के महत्व पर जोर दिया। रिपोर्ट में विश्लेषकों के हवाले से कहा गया कि चीन सरकार द्वारा निरंतर दी गई सूचनाओं से बाजार में विश्वास बहाल हो रहा है।
चीन और अमेरिका के संबंधों पर रॉयटर ने चीनी प्रधानमंत्री ली ख छयांग के हवाले से कहा कि चीन और अमेरिका के संबंधों को आगे बढाने की स्थिति में बदलाव नहीं आएगा।
भारतीय मीडिया इंडिया आउटलुक के अनुसार एनपीसी द्वारा पारित चैरिटी कानून इस वर्ष के सितंबर में प्रभाव में आएगा। इस कानून के अनुसार धन उगाही, चैरिटेबल संगठनों की कार्यवाही पर प्रतिबंध कम होगा, दान पर कर में छूट दी जाएगी।
(वनिता)