भारतीय रक्षा मंत्री चीन की यात्रा करेंगे, भारतीय मीडिया
2016-03-16 16:42:15 cri
भारतीय अखबर इन्डिया टाइम्स की 16 मार्च की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर अगले महीने चीन की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे। यह उनकी पहली चीन यात्रा होगी।
रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा यात्रा भारत के पड़ोसी देश के साथ "रचनात्मक संपर्क" वाली पूर्ण नीति का एक हिस्सा होगी।
भारतीय रक्षा मंत्रालय की जानकारी के अनुसार पर्रिकर यात्रा के दौरान चीनी पक्ष के साथ व्यापक वार्ता करेंगे और कुछ प्रतिरक्षात्मक कारोबारों का दौरा करेंगे। दोनों पक्ष वर्ष 2013 के अक्तूबर में चीन और भारत ने हस्ताक्षरित सीमा रक्षा सहयोग संधि के कारगर कार्यान्वयन पर भी विचार विमर्श करेंगे।
(श्याओ थांग)