16 मार्च को 12वीं एनपीसी यानी चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का चौथा सम्मेलन पेइचिंग में समाप्त हुआ। अंतिम दिन के अधिवेशन में सरकारी कार्य रिपोर्ट, राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास की 13वीं पंचवर्षीय परियोजना का मसौदा पारित किया गया।
अंतिम दिन के अधिवेशन में पारित प्रस्ताव ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान प्राप्त भारी प्रगतियों का उच्च मूल्यांकन किया, सरकार की कार्य रिपोर्ट में प्रस्तुत 13वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान प्रमुख लक्ष्यों पर मंजूरी दी गई, और राष्ट्रीय अर्थतंत्र और सामाजिक विकास की 13वीं पंचवर्षीय योजना की पुष्टि की गई।
प्रस्ताव के अनुसार 13वीं पंचवर्षीय योजना में निर्धारित जो प्रमुख लक्ष्य, मुख्य काम और नीतिगत कदम से हमारे देश की ठोस स्थितियों के अनुकूल है और इनमें देश की विभिन्न जातियों की अभिलाषा व्यक्त की गयी है।
अधिवेशन में चीनी राष्ट्रीय अर्थतंत्र और सामाजिक विकास कार्यांवयन, केंद्रीय सरकार और स्थानीय सरकारों के बजट और परोपकार कानून जैसे दस्तावेज़ों की पुष्टि की गयी है। परोपकार कानून वर्ष 2016 की 1 सितंबर से प्रभावित होगा।
पूर्णांधिवेशन की समाप्ति पर एनपीसी के अध्यक्ष च्यांग द-च्यांग ने बयान देते हुए कहा कि वर्तमान अधिवेशन में प्राप्त सबसे महत्वपूर्ण प्रगति है 13वीं पंचवर्षीय योजना की पुष्टि करना। हमें चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के नेतृत्व में 13वीं पंचवर्षीय योजना में निर्धारित सभी लक्ष्यों को पूरा करने की कोशिश करना चाहिये, समय पर खुशहाल समाज का निर्माण करने और दूसरा सौ वर्ष लक्ष्य साकार करने के लिए मज़बूत नींव डालने के लिए अथक प्रयास करना चाहिये।
( हूमिन )