Web  hindi.cri.cn
    चीन और अमेरिका के बीच समान हितों का विस्तार रहा है, ली खछ्यांग
    2016-03-16 13:01:07 cri

    चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 16 मार्च को पेइचिंग में कहा कि गत वर्ष चीन, अमेरिका का सबसे बड़ा व्यापारिक साथी बन गया है, दोनों देशों के बीच व्यापारिक राशि करीब 560 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। जाहिर है कि चीन और अमेरिका के बीच समान हितों का लगातार विस्तार हो रहा है, जो दोनों के बीच मौजूद मतभेद से कहीं ज्यादा है।

    12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा यानी एनपीसी के चौथे सम्मेलन की समाप्ति पर आयोजित देसी-विदेशी संवाददाता सम्मेलन में ली खछ्यांग ने पत्रकार के चीन-अमेरिका से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चीन-अमेरिका संबंधों को कैसे स्वस्थ तौर पर आगे बढ़ाया जाए?मेरा विचार है कि एक दूसरे के साथ समान व्यवहार करते हुए आपसी लाभ और समान जीत का सिद्धांत अपनाया जाए। वर्तमान में दोनों पक्ष चीन-अमेरिका निवेश संधि से जुड़ी वार्ता को आगे बढ़ाने में सक्रिय हैं। हम चीन में अमेरिका के निवेश के लिए द्वार खोलेंगे, या कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़ेंगे। लेकिन यह खुलापन समान होना चाहिए। हमारी आशा है कि अमेरिका निवेश संधि से जुड़ी वार्ता में समानता और समान जीत वाले सिद्धांत अपनाते हुए इसे आगे बढ़ाएगा।

    ली खछ्यांग ने कहा कि चीन अमेरिक सहयोग न केवल दोनों देशों के हित में हैं, बल्कि इससे विश्व को भी लाभ मिलेगा। दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंधों का विकास समान जीत ही है।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040