चीन की 12वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के चौथे पूर्णांधिवेशन ने 16 मार्च को बहुमत से 13वीं पंचवर्षीय योजना की पुष्टि की।
13वीं पंचवर्षीय योजना में भावी पाँच वर्षों में चीनी अर्थतंत्र के प्रमुख विकास लक्ष्य और इससे जुड़ने वाली सिलसिलेवार नीतियां निर्धारित हैं। उनमें शामिल हैं उच्च और मध्यम गति से आर्थिक विकास बना रहेगा, जन जीवन में स्पष्ट सुधार किया जाएगा, नागरिकों की गुणवत्ता और सभ्यता को उन्नत किया जाएगा, वातावरण संरक्षण सुव्यवस्थित तौर पर चलाया जाएगा और सभी व्यवस्थाओं को परिपक्व बनाया जाएगा।
13वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान वर्ष 2020 तक सकल उत्पादन मूल्य वर्ष 2010 से एक गुणा अधिक बढ़ाया जाएगा और इसी दौरान राष्ट्रीय अर्थतंत्र की औसत वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत तक बनी रहेगी। वर्ष 2020 तक चीन की जीडीपी मात्रा 900 खरब युवान तक रहेगी। साथ ही कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में 18 प्रतिशत की कटौती की जाएगी।
( हूमिन )