चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 16 मार्च को चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के सालाना पूर्णांधिवेशन की समाप्ति पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि परंपरागत उद्योगों के रूपांतर में रोजगार की गारंटी दी जानी चाहिये। अतिरिक्त उत्पादन क्षमता की कटौती में कर्मचारियों को नई नौकरियों की खोज करना चाहिये।
ली खछ्यांग ने कहा कि आर्थिक विकास के दौरान बेरोज़गारी से बचना चाहिये। रूपांतर और विकास के बीच में कोई अंतरविरोध नहीं है। हमें ढांचागत रूपांतर से बाजारों की जीवन शक्ति उजागर करना चाहिये और कोयला और लोहा-इस्पात उद्योगों में अतिरिक्त उत्पादन क्षमता की कटौती में बेरोज़गार की रोकथाम करना चाहिये। साथ ही नये अर्थतंत्र के विकास से रोज़गार के नये क्षेत्र भी स्थापित किया जाएगा।
ली खछ्यांग ने कहा कि हमें जो चाहिये वह उभय जीत का परिणाम है। अतिरिक्त उत्पादन क्षमता की कटौती और सुस्थिर रोज़गार के बीच संतुलन होना चाहिये। अंत में भारी उद्योग धंधों का सतत और स्वस्थ विकास साकार हो सकेगा।
( हूमिन )