चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 16 मार्च को चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के सालाना पूर्णांधिवेशन की समाप्ति पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन के कुछ क्षेत्रों में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन देने में मुश्किलें नज़र आ रही हैं पर इन समस्याओं का सही तरीके से समाधान किया जाएगा।
ली खछ्यांग ने कहा कि चीन में प्रांतीय सरकारों को सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन देने की जिम्मेदारी उठानी है। कुछ प्रांतीय सरकारों को जब समय पर पेंशन देने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा तब केंद्र सरकार उन्हें सहायता प्रदान करेगी। पर इस क्षेत्र में स्थानीय सरकारों को अपना मिशन पूरा करना पड़ेगा।
दीर्घकालीन दृष्टि से चीन में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन की गारंटी में कोई समस्या नहीं है। चीन सरकार के पास सामाजिक सुरक्षा कोष का पर्याप्त रिजर्व है। साथ ही पेंशन कोष के सहारे राष्ट्रीय स्वामित्व वाली संपत्ति का आधार भी तैयार है।
( हूमिन )