12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) का चौथा सम्मेलन 16 मार्च को सुबह पेइचिंग स्थित जन बृहद भवन में संपन्न होगा। जिसमें सरकारी कार्य रिपोर्ट, राष्ट्रीय आर्थिक सामाजिक विकास की 13वीं पंचवर्षीय योजना कार्यक्रम, वर्ष 2015 राष्ट्रीय आर्थिक सामाजिक विकास योजना की कार्यान्वयन स्थिति और 2016 राष्ट्रीय आर्थिक सामाजिक विकास की योजना, वर्ष 2015 में केंद्रीय और स्थानीय बजट की कार्यान्वयन स्थिति के साथ ही वर्ष 2016 में केंद्रीय व स्थानीय बजट, चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति की कार्य रिपोर्ट, सर्वोच्च जन न्यायालय की कार्य रिपोर्ट और सर्वोच्च जन प्रोक्यूरेटोरेट की सरकारी कार्य रिपोर्ट समेत 7 निर्णयों के मसौदे को लेकर मतदान किया जाएगा।
12वीं एनपीसी की समाप्ति पर चीनी प्रधानमंत्री देसी-विदेशी पत्रकारों का एक सम्मेलन बुलाएंगे। मौके पर चीनी जन रेडियो, सीसीटीवी और सीआरआई संवाददाता सम्मेलन का सीधा प्रसारण करेंगे।
(श्याओ थांग)