चीनी सेना ने नहीं किया भारत की सीमा में प्रवेश- चीन
2016-03-15 11:21:54 cri
चीनी विदेशी मंत्रालय के प्रवक्ता लू खांग ने 14 मार्च को आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि पिछले हफ्ते चीनी सीमा सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा क्षेत्र के चीनी क्षेत्र में गश्त लगायी और भारत की सीमा में प्रवेश नहीं किया। चीन कुछ मीडिया द्वारा चीन-भारत सीमा मुद्दे को बेवजह तूल देने का विरोध करता है। वर्तमान में चीन और भारत के बीच संबंध बेहतर हो रहे हैं, चीन-भारत दोस्ती दोनों देशों के लोगों की इच्छा है। लू खांग ने संबंधित मीडिया से चीन-भारत सीमा की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट करने की आशा जताई।
कश्मीर मुद्दे पर लू खांग ने कहा कि चीन का रुख साफ है और कश्मीर मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक मसला है और इसे दोनों देशों को बातचीत से दूर करना चाहिए।