चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के सम्मेलन में चीन के निर्माण उद्योगों के नवीनीकरण को महत्व दिया गया है। इस दौरान इंटरनेट तकनीक से राष्ट्र स्तरीय निर्माण उद्योग केन्द्र, स्मार्ट निर्माण स्थल और उच्च साजो सामान को प्राथमिकता दी जाएगी।
कुछ प्रतिनिधियों का मानना है कि अब चीन के बहुत से चोटी वाले उद्योगों में उपयोगी सामग्रियों का आयात करना पड़ता है। इसका मतलब है कि देशीय निर्माण उद्योग का स्तर आर्थिक विकास के अनुकूल नहीं है। चीनी निर्माण उद्योगों का नवीनीकरण करना ही पड़ेगा।
चीनी राज्य परिषद ने गत वर्ष " मेड इन चाइना 2025 " दस्तावेज़ जारी कर देश में निर्माण उद्योग के नवीनीकरण की रणनीति स्पष्ट की थी। इस वर्ष की कार्य रिपोर्ट और विचारार्थ 13वीं पंचवर्षीय योजना में निर्माण उद्योग की नीतिगत तैनाती की गयी है, जो चीनी निर्माण उद्योग के नवीनीकरण की दिशा के अनुकूल है।
प्रधानमंत्री की कार्य रिपोर्ट में कई बार नवीनीकरण की चर्चा की गयी है। प्रतिनिधियों ने इस बात पर विचार विमर्श करते हुए कहा कि चीनी निर्माण उद्योग के नवीनीकरण में स्मार्ट, डिजिटल और नेटवर्क की तकनीक का इस्तेमाल किया जाना चाहिये। परंपरागत उद्योगों को नव उभरते उद्योगों के साथ समान विकास से उभय जीत मिलेगी।
( हूमिन )