Web  hindi.cri.cn
    सात करोड़ चीनी गरीब आबादी को गरीबी से मुक्त कराया जाएगा
    2016-03-14 15:48:10 cri

    चीन की 13वीं पंचवर्षीय योजना के मसौदे में यह निर्धारित है कि वर्ष 2020 तक चीन में खुशहाल समाज का पूर्ण रूप से निर्माण किया जाएगा, सात करोड़ चीनी गरीब आबादी को गरीबी से मुक्त कराया जाएगा और सभी गरीब काउंटियों को खुशहाल क्षेत्र बनाया जाएगा।

    पेइचिंग में आयोजित चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा और जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की सभा में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने कई बार बयान देकर कहा कि गरीब उन्मूलन में पूरे देश की शक्ति लगायी जानी चाहिये। शी चिनफिंग के बयान को सम्मेलन में भाग ले रहे सभी प्रतिनिधियों का समर्थन मिला है।

    चीनी विज्ञान और तकनीक सोसाइटी के उप प्रधान चेन च्यांग ल्यांग ने कहा कि गरीबी उन्मूलन आन्दोलन के परिणाम का ऐतिहासिक परीक्षण होना चाहिए। गरीबी उन्मूलन के परिणाम की जांच करने में उन गरीब किसानों की मान्यता मिलनी चाहिये जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। गरीबी उन्मूलन के आन्दोलन में धोखेबाज़ी की रोकथाम करना पड़ेगा।

    कुछ प्रतिनिधियों ने यह कहा है कि गरीब क्षेत्रों में पर्यटन जैसे उद्योगों का विकास करवाने से गरीबी से छुटकारा पाया जाएगा। अनुमान है कि वर्ष 2020 तक देश में 1 करोड़ 20 लाख लोगों को पर्यटन के जरिये गरीबी से मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि गरीबी सिर्फ धनराशि की बात नहीं है, गरीब लोगों को चाहिए सबसे नये विचार और आधुनिक जीवन शैली।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040