चीनी यातायात और परिवहन मंत्रालय के परिवहन सेवा विभाग के प्रधान ल्यू श्याओमिंग ने 14 मार्च को कहा कि चीन सार्वजनिक यातायात के विकास को राष्ट्रीय रणनीति में प्रधानता देगा। वर्ष 2020 तक शहरों में सार्वजनिक यातायात के क्षेत्र में नवीन ऊर्जा वाहनों की संख्या 2 लाख तक पहुंचेगी।
ल्यू श्याओमिंग ने 12वीं एनपीसी के चौथे सम्मेलन के दौरान इसी दिन आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शहरीकरण, आधुनिकीकरण और मोटरीकरण के तेज़ विकास की प्रक्रिया में शहरों के सामने यातायात की अधिकता के कारण सड़कों पर दबाव और वायु प्रदुषण जैसी मुसीबतें नज़र आईं। इसे निपटाने के लिए सार्वजनिक यातायात का विकास करना है। ताकि नागरिक बाहर घूमने के दौरान सार्वजनिक यातायात को प्राथमिकता दें जिससे यातायात के ढांचे में सुधार हो सके।
ल्यू श्याओमिंग के मुताबिक पिछले 3 वर्षों में नई ऊर्जा वाहनों का पेइचिंग, शांगहाई, शनछन और चीनान जैसे शहरों में तेज़ विकास हुआ है। वर्तमान में चीन में कुल 50 हज़ार नवीन ऊर्जा वाली बसें हैं, वर्ष 2020 तक यह संख्या बढ़कर 2 लाख तक पहुंचेगी।
(श्याओ थांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|