चीनी सर्वोच्च अदालत के प्रधान चो छ्यांग और चीनी सर्वोच्च प्रोक्यूरेटोरेट के प्रधान छ्याओ च्येनमिंग ने 13 मार्च को अलग अलग तौर पर 12वीं सीपीपीसीसी के चौथे सम्मेलन में कार्य रिपोर्ट पेश की। इन रिपोर्टों से जाहिर है कि 2015 में चीनी विधान संस्थाओं ने प्रांतीय स्तर से ऊपर वाले 41 कर्मचारियों के खिलाफ़ कानूनी जांच की और चो योंगखांग और च्यांग च्येईमिन समेत 15 महत्वपूर्ण अपराधी केसों की सुनवाई की। साथ ही विदेशों में भ्रष्टाचार संबंधी भगोड़ों और काला धन वापस लाने की कार्यवाईयां भी चलती रहीं, जिनमें सक्रिय उपलब्धियां मिली हैं।
सीपीपीसीसी के सदस्यों ने ज़ोर दिया कि इस साल भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष जारी रहेगा। चीन कानूनी और विधान के निर्माण को और मज़बूत करेगा, ताकि समाज में भ्रष्टाचार वाली कार्यवाईयां करने से डरने, नहीं कर सकने और नहीं करना चाहने की कारगर व्यवस्था की स्थापना की जा सके।
(श्याओयांग)