Friday   Apr 4th   2025  
Web  hindi.cri.cn
चीनी विशेषता वाले बड़े देश की राजनयिक युक्ति क्या है
2016-03-14 13:41:58 cri

चीनी विदेश मंत्री वांग ई ने 8 मार्च को एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि चीन चीनी विशेषता वाले बड़े देश के राजनयिक रास्ते पर चल रहा है। चीनी विशेषता वाले बड़े देश की राजनयिक युक्ति दिन प्रति दिन स्पष्ट होने लगी है और विषय भी प्रचुर होने लगे हैं।

चीनी विशेषता वाले बड़े देश की राजनयिक युक्ति का उद्देश्य चीनी स्वप्न और मनुष्य की साझा नियति के समुदाय का निर्माण करना है। राजनयिक युक्ति का रणनीतिक विकल्प है कि खुद के शांतिपूर्ण विकास पर कायम रहते हुए विश्व के शांतिपूर्ण विकास को आगे बढ़ाना है। राजनयिक युक्ति का बुनियादी सिद्धांत है सहयोग और समान उदार वाले नये अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की रचना करना। इसका मुख्य रास्ता है कि विविधतापूर्ण साझेदारी संबंधों की स्थापना करना और वार्तालाप करना। साथ ही सही लाभांश विचारधारा पर कायम रखकर अंतर्राष्ट्रीय मामलों में न्यायता का रुख अपनाना।

गौरतलब है कि अब चीन द्वारा बड़े देश की राजनीति पर प्रस्तुत करने का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय मामलों में मनमाने ढंग से टिप्पणी नहीं करना चाहता है, बल्कि चीन एक बड़े देश की जिम्मेदारी उठाना चाहता है। चीन का हमेशा से राजनयिक सिद्धांत रहा है कि देश चाहे बड़े हों या छोटे, चाहे शक्तिशाली हों या कमजोर, विश्व में उनका समान स्थान होना चाहिए।

(श्याओयांग)

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040