तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के जन संरक्षण विभाग से मिली खबर के अनुसार इधर के पांच सालों में केंद्र सरकार ने तिब्बत में कुल 22.3 अरब युवान की पूंजी लगायी जिससे 18 लाख तिब्बती किसानों व चरवाहों को लाभ मिला । परियोजनाओं से अनाज उत्पादन, ग्रामीण व चरवाहे क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति और सुनसान क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की गारंटी की गयी है ।
खबर है कि 12वीं पंचवर्षीय योजना लागू करने से अब तक तिब्बत में जल आपूर्ति में 70 करोड़ टन की वृद्धि हुई है, देहातों में 15 लाख मू सिंचित क्षेत्रों का निर्माण या पुनर्निर्माण किया गया । इसके अलावा गांवों में कुल 7.7 लाख आबादी को स्वच्छ पानी मुहैया कराया गया । 2.7 लाख निवासियों को बिजली आपूर्ति की गयी।
आकड़े बताते हैं कि इधर के पांच सालों में तिब्बत में 1326 किलोमीटर लम्बी नदियों को सुव्यवस्थित किया गया , नदियों के तटों पर 1606 किलोमीटर बांधों का निर्माण किया गया। जिससे बाढ़ रोधक क्षमता बहुत उन्नत हुई।
( हूमिन )
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|