Web  hindi.cri.cn
    "एक पट्टी एक मार्ग"योजना में थाइवान की भागीदारी हो
    2016-03-13 16:04:57 cri

    चीनी जनवादी देश-निर्माण एसोसिएशन की केंद्रीय कमेटी के सदस्य वू चि मींग ने पेइचिंग में आयोजित चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की सभा में भाग लेते समय कहा कि रेशम मार्ग आर्थिक क्षेत्र विकास योजना यानी " एक पट्टी और एक मार्ग"में भाग लेने से थाइवान के आर्थिक विकास को लाभ मिलेगा ।

    वू ने कहा कि अगर थाइवान सक्रियता से मुख्य भूमि द्वारा प्रस्तुत"एक पट्टी एक मार्ग"में भाग लेगा, तो वह आशियान देशों, दक्षिण एशिया और यूरोप में अधिक व्यापार के मौके मिलेंगे । साथ ही दोनों तट भी " एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण में गहन रूप से सहयोग कर सकेंगे और संसाधन प्रयोग का अनुकूलन पूरा होगा ।

    चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव शी चिन फिंग ने 5 मार्च को राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के सम्मेलन में भाग लेते समय कहा कि हम, दोनों तटों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में आदान प्रदान को आगे बढ़ाएंगे । वू चि मींग ने यह सुझाव रखा कि " एक पट्टी एक मार्ग"योजना के कार्यांवयन में अधिक थाइवानी प्रतिभाओं को साथ लिया जाएगा । फिर भी सरकार, कारोबार और अकादमियों के बीच सहयोग व्यवस्थाओं के जरिए मुख्य भूमि में पढ़ने वाले थाइवानी छात्रों को उन के स्नातक होने के बाद" एक पट्टी एक मार्ग"में भाग लेने को प्रोत्साहित किया जाएगा ।

    वू ने कहा कि थाइवान समुद्री रेशम मार्ग के केंद्र फूच्यान प्रांत के पास स्थित है । " एक पट्टी एक मार्ग"में भाग लेने से थाइवानी कारोबार मुख्य भूमि के कारोबारों के साथ अधिक सहयोग कर सकेंगे और वे संयुक्त रूप से दक्षिण पूर्व एशिया और एशिया व प्रशांत क्षेत्रों के विशाल बाजारों का विकास कर सकेंगे ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040