संयुक्त राष्ट्र संघ के यूनेस्को की महासचिव इरिना बोकोवा ने 12 मार्च को संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी दुबई में कहा कि सीरिया और इराक आदि युद्धग्रस्त देशों में सांस्कृतिक अवशेषों को आईएस के आतंकियों द्वारा नष्ट किया जा रहा है । इसके पीछे शिक्षा का अभाव लगता है।
बोकोवा ने उसी दिन दुबई में आयोजित वर्ष 2016 विश्व शिक्षा व तकनीक मंच के उद्धाटन समारोह में कहा कि सीरिया और इराक में सांस्कृतिक अवशेष मानव सभ्यता का समान पालन और आधार है । इन क्षेत्रों में सांस्कृतिक अवशेषों को बरबाद करने से पूरे मानव समाज को नुकसान पहुंचाया गया है ।
उन्होंने कहा कि बुनियादी शिक्षा का अभाव कई देशों में युद्ध और उपद्रव पैदा होने का कारण है । यूनेस्को ने वर्ष 2030 तक शिक्षा कार्यक्रम तैयार किया है , ताकि विश्व शिक्षा की गुणवत्ता उन्नत किया जाए , युद्ध प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को सांस्कृतिक समंव्य का स्वभाव दिलाया जाए , और उन्हें सांस्कृतिक अवशेषों का मूल्य सिखाया जाए ।
विश्व के 110 देशों व क्षेत्रों के 1600 से अधिक प्रतिनिधियों ने इस दो दिवसीय मंच में भाग लिया । उन्होंने तकनीक और नवीनीकरण के जरिये शिक्षा गुणवत्ता की उन्नति, युद्धग्रस्त देशों में शरणार्थियों और बालिकाओं की शिक्षा मजबूत करने आदि के सवालों पर विचार विमर्श किया
।
( हूमिन )