चीनी राज्य परिषद के चीनी प्रवासी कार्यालय के प्रधान छ्यू युवान पींग ने 13 मार्च को पेइचिंग में आयोजित चीनी राष्ट्रीय जन प्रतीनिध सभा के पूर्णांधिवेशन में कहा कि वर्तमान में चीन सरकार को, विदेशों में रह रहे चीनी प्रवासियों को आईडी कार्ड देने की कोई योजना नहीं है ।
छ्यू ने कहा कि विदेशों में रहने वाले चीनी प्रवासियों को चीन में आते जाते समय अधिक सुविधाएं मिलने की आशा है । इसी संदर्भ में चीन सरकार के तहत विभाग संबंधित विभागों के साथ संपर्क कर रहे हैं । विदेशी प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिए चीन सरकार ने कुछ समय पूर्व एक दस्तावेज़ जारी कर विदेशियों को ग्रीन कार्ड देने में अधिक उत्तम शर्तें तैयार की है । चीन सरकार विदेशों में रह रहे चीनी प्रवासियों के स्वदेश लौटकर कार्य करने , अध्ययन करने और ठहरने के लिए अधिक सुविधाएं प्रदान करने पर विचार कर रही है ।
( हूमिन )