चीन के वाणिज्य मंत्री गौ हू छंग ने 13 मार्च को चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पूर्णांधिवेशन में भाग लेते समय कहा कि चीन तकनीक, वित्त, शिक्षा, संस्कृति और परिवहन आदि सेवा कारोबारों में अधिक विदेशी पूंजीनिवेश का स्वागत करेगा । साथ ही उच्च तकनीकी निर्माण और राष्ट्रीय मिल्कियत वाले उद्योगों के पुनर्निर्माण में भी विदेशी पूंजी की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा ।
गौ हू छंग ने कहा कि वर्ष 2015 में चीन में आए विदेशी निवेश की राशि 1 खरब 26 अरब अमेरिकी डालर रही , जो पिछले साल की इसी अवधि से 5.6 प्रतिशत अधिक रही । उनमें 70 प्रतिशत भाग उच्च तकनीकी वाले निर्माण और सेवा कारोबारों में केंद्रित रहा ।
पर आंकड़े बताते हैं कि पहले चीन के मध्यम और पश्चिमी क्षेत्रों में विदेशी पूंजी लगने का अनुपात कम रहा था, जो देश में लगाये गये सकल विदेशी पूंजी का सिर्फ 16 प्रतिशत था । रेशम मार्ग आर्थिक विकास क्षेत्र की योजना पेश करने से पहले यह मात्रा 12 प्रतिशत थी।
गौ हू छंग ने कहा कि चीन , अमेरिका और यूरोप के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता करने में गति देगा । इन दोनों पक्षों के साथ संबंधित वार्ता सुचारू रूप से चल रही है । गौ हू छंग ने कहा कि अमेरिका और यूरोप के साथ मुक्त व्यापार संधि के हस्ताक्षर करने से चीन में अंतर्राष्ट्रीय व उच्च स्तरीय प्रबंध व्यवस्था लागू करना आसान होगा।
( हूमिन )