Wednesday   Apr 9th   2025  
Web  hindi.cri.cn
आर्थिक वृद्धि के लिए मुद्रा-नीति पर जोर नहीं लगाएगा चीन
2016-03-12 17:19:11 cri

चीनी जन बैंक के गर्वनर चो श्याओ छ्वान ने 12वीं एपीसी के चौथे सत्र के दौरान 12 मार्च को हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन निर्यात के ज़रिए जीडीपी बढ़ाने के बजाए घरेलू मांग पर अधिक निर्भर करेगा। इसलिये आर्थिक विकास लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये मौद्रिक, विनिमय दर नीतियों पर अत्यधिक निर्भरता नहीं रहेगी।

उन्होंने कहा कि जन बैंक की दृष्टि से आर्थिक वृद्धि का बहुत हद तक जमा राशि से संबंध होता है। चीन निर्यात से सकल घरेलू उत्पाद विकास दर हासिल करने पर अधिक निर्भर नहीं है। जबकि सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर में शुद्ध निर्यात का योगदान भी इतना अधिक नहीं होगा।

चो श्याओ छ्वान ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मांग में कोई बड़ी आर्थिक एवं वित्तीय घटना नहीं हुई, तो चीन अपनी अपेक्षाकृत स्थिर मुद्रा-नीति पर डटा रहेगा, न कि आर्थिक वृद्धि के लिए जबरदस्त मुद्रा-नीति पर जोर लगाएगा। लेकिन अगर कोई बड़ी आकस्मिक घटना हुई , तो चीन लचीली मौद्रिक नीति अपनाएगा, ताकि घटना से पैदा होने वाली समस्याओं से निपटे।

अंजली

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040