भारतीय बाज़ार में क्वांगतोंग विद्युत कंपनी का प्रवेश
2016-03-11 10:39:36 cri
हाल ही में दक्षिणी चीन के क्वांगतोंग प्रांत में विद्युत वाणिज्य संघ और रेशम मार्ग लिमिटेड कंपनी के बीच राजधानी क्वांगचो में"पट्टी और मार्ग" सर्वांगीण रणनीतिक सहयोग संधि पर हस्ताक्षर किए। दोनों पक्षों के बीच भारतीय एसएरडी विद्युत संयुक्त प्रयोगशाला की परियोजना को लेकर दीर्घकालीन सहयोग पर सहमती बनी।
जानकारी के अनुसार"पट्टी और मार्ग"सर्वांगीण रणनीतिक सहयोगी परियोजनाओं से क्वांगतोंग विद्युत वाणिज्य संघ भारत के बाजार में प्रवेश करने के लिए मददगार सिद्ध होगा। इसके साथ ही भारत में विद्युत नवीनीकरण के लिए भी लाभदायक होगा।
(श्याओ थांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|