मॉनसेंटो कंपनी के ट्रांसजेनिक पेटेंट शुल्क को 70 प्रतिशत कम किया जाएगा
2016-03-10 10:11:20 cri
रॉयटर की रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार ने 9 मार्च को आदेश जारी कर मॉनसेंटो कंपनी से स्थानीय कंपनी से ट्रांसजेनिक कपास बीज के लिए स्वीकार किए गए पेटेंट शुल्क को 70 प्रतिशत घटाने का अनुरोध किया है। इस कंपनी ने पहले भारतीय बाज़ार से हटाने की धमकी दी थी।
भारत में मॉनसेंटो कंपनी की सहयोगी कंपनी एमएमबी कई स्थानीय बीज कंपनियों से बी-टी ट्रांसजेनिक कपास के बीजों का पेंटेंट शुल्क लेती है। इसके साथ ही वह दूसरे किस्म के बीजों की प्रत्यक्ष बिक्री में भी सक्रिय है।
(श्याओ थांग)