चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की शिक्षा, विज्ञान और स्वास्थ्य कमेटी के उप प्रधान ली वेईहूंग ने 9 मार्च को पेइचिंग में आयोजित पूर्णांधिवेशन में प्रेस को बताया कि वर्तमान में चीन के देहातों में कुल 33 लाख अध्यापक कार्यरत हैं। उनके सामने आमदनी, प्रशिक्षण और टाइटिल की समस्याएं मौजूद हैं। सरकार को ग्रामीण शिक्षकों को अधिक सहायता प्रदान करना चाहिये।
ली ने कहा कि केंद्र सरकार ने गत वर्ष ग्रामीण शिक्षकों का समर्थन करने की योजना जारी की थी। इसके अनुसार 60 हजार कॉलेज स्नातकों को ग्रामीण शिक्षालयों में भेजा गया, 16 लाख ग्रामीण शिक्षकों और ग्रामीण स्कूलों के दो हजार कुलपतियों को प्रशिक्षित किया गया। इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के अध्यापकों को 2.28 अरब युआन बोनस मिला, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में एक तिहाई अध्यापकों के जीवन में उल्लेखनीय सुधार किया गया है।
ली ने यह भी कहा कि वर्ष 2016 ग्रामीण शिक्षा के सिवाए चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन विशेष शिक्षा के अनुसंधान को भी प्राथमिकता देगा। चीन में कुल 80 लाख विकलांग बच्चे रहे हैं, इन्हें शिक्षा प्राप्त करने की पर्याप्त शर्तों और वित्तीय समर्थन की गारंटी दी जानी चाहिये।
( हूमिन )