चीन अंतरिक्ष स्टेशन को अपना अंतरिक्ष प्रयोगशाला बनाएगा
2016-03-09 09:08:19 cri
चीन के समानव अंतरिक्षयान परियोजना के प्रमुख डिज़ाइनर चाओ च्यानफिंग ने 8 मार्च को पेइचिंग में जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के पूर्णांधिवेशन में भाग लेते समय संवाददाताओं से कहा कि चीन वर्ष 2020 तक अपने अंतरिक्ष स्टेशन के आधार पर अंतरिक्ष में एक प्रयोगशाला स्थापित करेगा ।
चाओ के अनुसार अंतरिक्ष स्टेशन में फ्रंटियर विज्ञान का सर्वेक्षण, अंतरिक्ष तकनीक अनुसंधान और अंतरिक्ष संसाधन का विकास व इस्तेमाल किया जाएगा। अंतरिक्ष स्टेशन का मौलिक उद्देश्य मानव कल्याण की सेवा करना ही है।
चाओ च्यानफिंग ने कहा कि अंतरिक्ष स्टेशन का संसाधन मूल्यवान है। अंतरिक्ष स्टेशन जीव विज्ञान, पदार्थ विज्ञान, बुनियादी भौतिकी विज्ञान, सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण, तरल पदार्थ और ज्वलन आदि वैज्ञानिक परीक्षण करने के उपकरणों से लैस हो जाएगा।
( हूमिन )