चीन के समानव अंतरिक्षयान परियोजना के प्रमुख डिज़ाइनर चाओ च्यानफिंग ने 8 मार्च को पेइचिंग में जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के पूर्णांधिवेशन में भाग लेते समय संवाददाताओं से कहा कि चीन, इस वर्ष की तीसरी तिमाही में थिएन-गूंग नम्बर 2 अंतरिक्ष स्टेशन प्रक्षेपित करेगा, अंतरिक्षयान में सवार दो पुरूष अंतरिक्ष यात्री कुल तीस दिनों के लिए अंतरिक्ष में ठहरेंगे।
13वीं पंचवर्षीय योजना के मसौदे में"वैज्ञानिक नवीनीकरण - 2030"के छह मुख्य परियोजनाओं में गहरे अंतरिक्ष का सर्वेक्षण और कक्षाओं में अंतरिक्षयानों की मरम्मत आदि भी शामिल कराया गया है।
चाओ च्यानफिंग ने कहा कि इस साल के मध्य से अगले साल के पूर्वाद्ध तक चीन अपने अंतरिक्ष प्रयोगशाले में अंतरिक्ष स्टेशन उपयोगी तकनीकों का परीक्षण करेगा । अभी तक थिएन-गूंग नम्बर 2 अंतरिक्ष स्टेशन की असेंबली समाप्त हो चुकी है। प्रक्षेपण होने के बाद इस अंतरिक्ष स्टेशन में अनेक परीक्षण किये जाएंगे।
चाओ ने यह भी बताया कि शेनचो नम्बर 11 के साथ जुड़ने और अंतरिक्ष विज्ञान परीक्षण करने के बाद थिएन-गूंग नम्बर 2 अंतरिक्ष स्टेशन वर्ष 2017 के पूर्वार्द्ध में कार्गो अंतरिक्षयान थिएनचाओ नम्बर 1 के साथ जुड़ने और संसाधन आपूर्ति की तकनीक का परीक्षण करेगा ।
( हूमिन )