चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अधीन अमेरिका और प्रशांत विभाग के जिम्मेदार व्यक्ति ने अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा चीनी जीटीई कंपनी पर प्रतिबंध लगाने पर बड़ा असंतोष और कड़ा विरोध जताया।
उक्त प्रतिनिधि के मुताबिक अमेरिकी समयानुसार 7 मार्च को अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय ने अपनी वैबसाइट पर सूचना देकर अमेरिकी निर्यात प्रबंधन नियम के उल्लंघन के चलते जीटीई कंपनी समेत चीन उद्योगों को"संस्थाओं की सूची"में शामिल किया। इसके आधार पर जीटीई कंपनी पर निर्यात का प्रतिबंध लगाया गया। चीन ने इस पर असंतोष जाहिर करते हुए विरोध जताया।
उन्होंने कहा कि जीटीई कंपनी लम्बे समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय रही है। उसने सैकड़ों अमेरिकी उद्यगों के साथ व्यापक व्यापार और निवेश सहयोग किया और अमेरिका को हज़ारों रोज़गार दिए। अमेरिका के इस कदम से चीनी उद्योग की सामान्य प्रचालन कार्रवाई पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। चीन इस संदर्भ में अमेरिका के साथ लगातार बातचीत करेगा।
(श्याओ थांग)