एनपीसी और सीपीपीसीसी के सम्मेलन में पत्रकार
2016-03-08 11:04:08 cri
एनपीसी और सीपीपीसीसी का वार्षिक सम्मेलन चीन में सबसे महत्वपूर्ण सम्मेलन है, और पत्रकारों के लिए भी सबसे व्यस्त समय।
एनपीसी और सीपीपीसीसी के सम्मेलन की रिपोर्ट करने वाले पत्रकारों के पास जो नये नये उपकरण नज़र में आ रहे हैं, जैसे दूरबीन, सेल्फी छड़ी, गूगल चश्मे, वी.आर. चश्मे इत्यादि, पर हमेशा हाथ में कलम और नोटबुक पकड़ते हैं। कभी भी पत्रकारों को धरती पर घुटने टेकते हुए रिपोर्ट लिखना पड़ता है।
(मीरा)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|