चीनी मी-फ़ोन विज्ञान व तकनीक लिमिटेड कंपनी के महानिदेशक लेइ चुन ने 7 मार्च को बताया कि उन की कंपनी भारत के बजाये दूसरे बाजारों पर ध्यान नहीं देगी । अभी तक कंपनी की विश्व बाजार का विकास करने की दूसरी नीति नहीं है।
लेइ चुन, वह भी चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि हैं, 7 मार्च को पेइचिंग में आयोजित पूर्णांधिवेशन में भाग लेते समय उन्होंने कहा कि भारत हमारे लिए बड़ा बाजार है , भारत के बाजार में मी-फ़ोन का उल्लेखनीय प्रदर्शन है, अब भारत में मी-फ़ोन की बिक्री चोटी पर रही है। मी-फ़ोन भारतीय बाजार का अच्छी तरह विकास करती रहेगी और इसी के आधार पर अपना अंतर्राष्ट्रीयकरण साकार करेगी।
लेइ चुन के अनुसार मी-फोन कंपनी ने वर्ष 2014 के जुलाई से भारत में स्मार्टफोन की बिक्री शुरू की। अब भारत मी-फोन के लिए सबसे बड़ा बाजार बना है और इस की वृद्धि भी सबसे तेज़ है। वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने भारत के बाजार में दस लाख स्मार्टफोन की बिक्री समाप्त की, जिस की वृद्धि दर 45 प्रतिशत तक रही।
( हूमिन )