पाकिस्तान और तुर्की मुक्त व्यापार समझौता शुरू करने पर सहमत
2016-03-08 08:38:30 cri
पाकिस्तान के अख़बार"बिज़नेस रिकॉर्डर"की 6 मार्च की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान और तुर्की जल्द ही ढांचागत समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। दोनों देश मुक्त व्यापार वार्ता औपचारिक शुरू करेंगे।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान वार्ता में चुंगी कर से संबंधित 278 उत्पादों के दाम पेश करेगा, जबकि तुर्की 717 की कीमत पेश करेगा। पाकिस्तान ने मुख्य तौर पर खुद पर तुर्की से निर्यात वाली टेक्सटाइल वस्तुओं और कृषि उत्पादों के अतिरिक्त चुंगी कर और मात्रा के परिसिमन को हटाने और पाकिस्तान को कर कम करने की सूची में शामिल करने की मांग रखी है। वहीं तुर्की को आशा है कि पाकिस्तान के वाहन, चिकित्सा और बुनियादी निर्माण जैसे क्षेत्रों में तुर्की के उद्यमों का प्रवेश और बढ़ सकेगा।
(श्याओ थांग)