12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का चौथा सम्मेलन 5 मार्च को पेइचिंग स्थित जन बृहद भवन में उद्घाटित हुआ। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने सरकारी कार्य रिपोर्ट पेश की। विदेशी विशेषज्ञों ने इस सरकारी कार्य रिपोर्ट पर ध्यान केंद्रित रखा। पाकिस्तान के राजनीतिक और आर्थिक मामलों के विश्लेषक डॉ. आबिद सुलेहरी ने सीआरआई के साथ साक्षात्कार में कहा कि चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग द्वारा पेश की गई सरकारी कार्य रिपोर्ट में भावी 5 सालों में चीन के राजनीतिक विचार दिखाई दिए, जिसे मील का पत्थर जैसा महत्व प्राप्त है ।
उन्होंने चीन के 13वीं पंचवर्षीय योजना में उल्लिखित सकल राष्ट्रीय उत्पाद की वृद्धि दर, गरीबी उन्मूलन, राजस्व में वृद्धि और सैन्य बजट आदि के मुद्दों पर ध्यान दिया। उनके विचार में चीन में "एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण से न सिर्फ चीन व पड़ोसी देशों के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जाएगी, बल्कि पूरे विश्व के लिए भी लाभदायक है। चीन में पर्यावरणीय क्रियान्वयन पर उन्होंने कहा कि भविष्य में चीन और अधिक हरित उत्पादों का उत्पादन करेगा, जिससे चीन में पर्यावरण की स्थिति बेहतर होगी, यह वैश्विक पर्यावरण संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण है।
(मीरा)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|