चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 6 मार्च को 12वीं एनपीसी के चौथे सम्मेलन में भाग ले रहे शानतोंग प्रांत के प्रतिनिधियों की बैठक में भाग लिया। बैठक में सरकारी कार्य रिपोर्ट पर विचार विमर्श किया गया। ली खछ्यांग ने कहा कि सरकारी कार्य रिपोर्ट में बीते एक साल में महासचिव शी चिनफिंग के नेतृत्व वाली चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के नेतृत्व में देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में प्राप्त महत्वपूर्ण कामयाबियों का सारांश किया गया। इससे हमारे मुश्किलों को दूर करने और इस वर्ष के विकसित लक्ष्य को पूरा करने का विश्वास बढ़ा है। जनता की बुद्धि एकत्र होकर मेहनत से काम करने से हम सभी मुश्किलों को दूर कर पाएंगे।
ली खछ्यांग ने बल देते हुए कहा कि सृजनात्मक, तालमेल, हरित, खुला और साझेदारी वाली विकास अवधारणा के अनुसार ढांचागत सुधार, खासकर सप्लाई क्षेत्र में ढांचागत सुधार को लगातार गहराया जाए। दुनिया में नए दौर के वैज्ञानिक और तकनीकी क्रांतिकारी और औद्योगिक रूपांतरण के रूझान के मुताबिक नवीनीकरण के सहारे विकास रणनीति का कार्यान्वयन किया जाए। इसके साथ ही नागरिकों के नवाचार को प्रेरित किया जाए, "चीन में निर्माण 2025"और "इन्टरनेट प्लस"के तालमेल विकास को आगे बढ़ाया जाए।
ली खछ्यांग के अनुसार देश में बड़े, मझौले और लघु कारोबारों, विश्वविद्यालयों, वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्रों और नवाचार करने वालों के बीच समन्वय का मंच स्थापित किया जाए, उत्पादन और प्रचालन के तरीकों में नवाचार किया जाए, लोक पूंजी का पूर्ण रूप से प्रयोग किया जाए और गैर सरकारी उद्यमों की सक्रियता बढ़ाया जाए। ताकि नवाचार समाज के विभिन्न व्यवसायों में और व्यापक रूप से शामिल हो सके और सक्रिय सृजनात्मक कार्रवाइयों के माध्यम से आर्थिक वृद्धि की गुणवत्ता और कारगरता का स्तर उन्नत हो सके।
(श्याओ थांग)