चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 5 मार्च को 12वीं एनपीसी के चौथे सम्मेलन में सरकारी कार्य रिपोर्ट जारी की। इसमें दुनिया को आर्थिक रूपांतरण लागू करने और अर्थव्यवस्था का तेज विकास कायम रखने का चीन सरकार का दृढ़ संकल्प दिखाया गया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य 6.5 से 7 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है, जो बाज़ार को स्थिर बनाने के लिए लाभदायक है। विश्लेषकों का मानना है कि इस गति के अनुसार पाँच वर्ष बाद चीन की कुल आर्थिक मात्रा 900 खरब चीनी युआन से अधिक होगी। 7 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर निकलेंगे।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि चीन की अर्थव्यवस्था विश्व आर्थिक वृद्धि का अहम स्तंभ बनी रहेगी। विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष विश्व आर्थिक वृद्धि में चीन की योगदान दर 25 प्रतिशत रही, चीन दुनिया में सबसे तेजी से विकसित हो रही आर्थिक शक्ति है।
रिपोर्ट के अनुसार 13वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन खुद को विदेशी पूंजी के लिए सबसे आकर्षक देश बनाएगा। अमेरिकी येल विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शोधकर्ता स्टीफन रोच ने कहा कि चीन में अगले पाँच वर्षों तक चीनी अर्थव्यवस्था की तेज वृद्धि बनी रहेगी। (ललिता)