12वीं एनपीसी का चौथा सम्मेलन पेइचिंग में आयोजित हो रहा है। सरकार के नेताओं ने 5 मार्च को अलग अलग तौर पर प्रांतों या शहरों के प्रतिनिधियों के साथ सरकारी कार्य रिपोर्ट पर विचारा विमर्श किया।
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने शांगहाई से आए प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात में कहा कि सृजन का साहस कायम रखने के साथ साथ संतुलित, हरित, खुले और साझा विकास की विचारधारणा कार्यांवित करनी चाहिए। सुधार को समग्र तौर पर गहराने में कदम मजबूत करने के साथ साथ वैश्विक प्रभाव वाला विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार केन्द्र स्थापित करना चाहिए।
एनपीसी की स्थाई कमेटी के अध्यक्ष चांग तच्यांग ने चच्यांग प्रांत से आए प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात में कहा कि पिछले साल चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में खुशहाल समाज के निर्माण को समग्र तौर पर आगे बढ़ाने, सुधार को समग्र तौर पर गहराने, कानून के अनुसार देश का समग्र प्रशासन चलाने और सख्ती के साथ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का समग्र तौर पर प्रबंधन करने पर अहम प्रगति हुई है। हमें पार्टी को केन्द्र बनाकर चीनी राष्ट्र का पुनरुत्थान का सपना पूरा करने का प्रयास करना चाहिए।
सीपीपीसीसी की स्थाई कमेटी के अध्यक्ष यू चंगशंग ने हूपेई प्रांत से आए प्रतिनिधियों से कहा कि हमें ढांचागत सुधार करने के साथ साथ खुशहाल समाज के निर्माण को समग्र तौर पर आगे बढ़ाने के लिए तैयार करना चाहिए।
चीनी केंट्रीय सचिवालय के सचिव ल्यू युनशान ने भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। उन्होंने पिछले पाँच वर्षों में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में मिली प्रगति की प्रशंसा की और आशा जताई कि भीतरी मंगोलिया देश के विभिन्न कार्यों में और बड़ा योगदान करेगा।
(ललिता)