इस साल "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण का तेज़ विकास होने के साथ साथ अन्तरराष्ट्रीय उत्पादन सहयोग का भी बेहतर विकास होगा। चीनी राजकीय विकास और सुधार आयोग के प्रमुख शु शाओशी ने 6 मार्च को 12वीं एनपीसी के चौथे सम्मेलन में इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस साल चीन "एक पट्टी एक मार्ग" से जुड़े देशों के साथ अहम गलियारों का निर्माण बढ़ाएगा, रेलवे निर्माण और उत्पादन क्षमता के स्थानांतरण में ठोस प्रगति करेगा और वित्त मुद्दे पर समर्थन बढ़ाएगा।
शु शाओशी ने कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत "एक पट्टी एक मार्ग" रणनीति पर अन्तरराष्ट्रीय समुदाय का और ज्यादा ध्यान केद्रित हो रहा है। पिछले साल इसमें अहम प्रगति प्राप्त हुई थी। "एक पट्टी एक मार्ग" लागू करने की योजना बनाई गई, उत्पादन सहयोग सुचारू रूप से बढ़ाया गया और विदेशों में पूंजी लगाने वाली परियोजना से उपकरण के निर्यात में तेज वृद्धि हुई। इस साल और बेहतर विकास होगा।
(ललिता)