12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) की स्थाई कमेटी का चौथा पूर्णाधिवेशन 5 मार्च को पेइचिंग स्थित जन वृहद भवन में उद्घाटित हुआ। प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने सरकारी कार्य रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में पिछले साल सरकार के कार्यों का सिंहावलोकन करने के साथ साथ इस साल के कार्य की चतुर्मुखी योजना बनाई गई। इसपर चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) के सदस्यों ने अपने विचार प्रकट किए।
चीनी भू इंजीनियरिंग कारपोरेशन के अलौह धातु विज्ञान डिजाइन और अनुसंधान संस्थान के उप मैनेजर निंग छोंगरुई गरीबी उन्मूलन के मुद्दे पर गहरी नज़र बनाकर रखते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य रिपोर्ट में गरीबी उन्मूलन की पूर्ण चर्चा की गई। इसकी गरीब इलाकों में रहने वाले लोगों ने प्रशंसा भी की है।
वकील फान श्याओयेन ने कहा कि सरकारी कार्य रिपोर्ट सुनने के बाद वो देश के कानूनी सुधारों को लेकर और विश्वस्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि वकील होने के नाते देश के आर्थिक विकास और कानूनी सुधार में अपना योगदान देना चाहिए। ऐसे में हमारा राष्ट्रीय पुनरुत्थान सपना अवश्य साकार होगा।
कानसू प्रांत के उप प्रमुख हाओ युआन ने कहा कि सरकारी कार्य रिपोर्ट में चर्चित नई ऊर्जा का विकास कानसू प्रांत के लिए एक बेहतर अवसर होगा। उन्होंने कहा कि कानसू में पन बिजली और पवन ऊर्जा के संसाधन मौजूद हैं। 13वीं पंचवर्षीय योजना में परमाणु बिजली का विकास अहम रुझान बन जाएगा। कानसू को इससे बड़ा लाभ मिलेगा।
चीनी राजकीय उद्योग और वाणिज्य संघ के उपाध्यक्ष सुन यिनज ने कहा कि सरकारी कार्य रिपोर्ट में तमाम नए कदमों की चर्चा की गई है, जो उद्यमों के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि पेइचंग-थ्येनचिन-हपेई आर्थिक क्षेत्र, यांग्त्ज़ी नदी आर्थिक बेल्ट और "एक पट्टी एक मार्ग" रणनीति के लागू होने से उपक्रमों के लिए विकास की बड़ी संभावना दी गई है। इसके चलते उद्यमों की स्पर्द्धा शक्ति बहुत हद तक उन्नत होगी।
(ललिता)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|