5 मार्ग को चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) में सरकार कार्य रिपोर्ट जारी कर मेड इन चाईना 2025 योजना का प्रस्ताव किया। वर्ष 2016 इस योजना का पहला साल है।
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) के सदस्य सुन लीन फ़ु ने इस बारे में कहा कि मेड इन चाईना 2025 योजना चीनी विनिर्माण उद्योग के डिजिटल और ज्ञान के लिए लाभदायक है और यह योजना चीनी विनिर्माण उद्योग को मजबूत करेगी।
सीपीपीसीसी के अन्य सदस्य शु श्यो लान ने उसके प्रस्ताव में ज्ञान विनिर्माण की चर्चा की। मेड इन चाईना 2025 योजना विनिर्माण उद्योग का परिवर्तन है, और यह भी औद्योगिक श्रृंखला और मूल्य श्रृंखला का गंभीर परिवर्तन है।
उधर मेड इन चाईना 2025 योजना के साथ साथ भारत में मेक इन इंडिया की योजना भी चल रही है।
शु श्यो लान ने कहा कि भारत समेत आदि देश विनिर्माण उद्योग की नीति बन रहे हैं। चीन की तुलना में भारत और अफ्रीकी देशों का श्रम बल सस्ता है,इसलिए बहुत देशों के विनिर्माण उद्योग भारत का रुख कर रहे हैं।
सुन लीन फ़ु ने माना कि विनिर्माण उद्योग क्षेत्रों में चीन और भारत के बीच प्रतिस्पर्धा मौजूद है, लेकिन दोनों देशों के बीच सहयोग और समान जीत प्राप्त करने की संभावना भी है।
देव