पाक विशेषज्ञः 13वीं पंचवर्षीय योजना से विश्व के अन्य क्षेत्रों को लाभ मिलेगा
2016-03-05 16:02:22 cri
5 मार्च की सुबह 9 बजे 12वीं एनपीसी का चौथा सम्मेलन पेइचिंग के जन वृहद भवन में उद्घाटित हुआ। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने सरकारी कार्य रिपोर्ट पेश की। चीन स्थित पाकिस्तान के पूर्व राजदूत मसूद खान ने कहा कि 13वीं पंचवर्षीय योजना पर उन्होंने बड़ा ध्यान दिया है। चीनी प्रधानमंत्री की सरकारी कार्य रिपोर्ट में 13वीं पंचवर्षीय योजना के मुख्य लक्ष्य व मिशन और अहम कदम पर प्रकाश डाला गया। एक पट्टी एक मार्ग का निर्माण 13वीं पंचवर्षीय योजना के मुख्य गठित भागों में से एक है। उन्हें विश्वास है कि पाकिस्तान चीन के साथ भारी विकास हासिल कर सकेगा। चीनी जनता का पुराना मित्र होने के नाते पाकिस्तान आशा करता है कि चीन की 13वीं पंचवर्षीय योजना का सफल कार्यान्वयन किया जा सकेगा।
(श्याओयांग)