आइएमएफ़ चीनी युआन को अलग से सूचीबद्ध करेगा
2016-03-05 16:01:24 cri
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 4 मार्च को कहा कि 1 अक्टूबर से अपने आधिकारिक विदेशी मुद्रा भंडार डेटाबेस में चीनी युआन को अलग से सूचीबद्ध करेगा। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के सदस्य देशों में चीनी युआन का भंडार दर्शाता है।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने माना कि यह दर्शाता है कि बाजार सुधार से युआन के अंतर्राष्ट्रीयकरण में चीन कोशिश कर रहा है। और यह विभिन्न देशों के विदेशी मुद्रा भंडार में युआन को स्वीकृति को और बढ़ा सकता है।
मार्च 2017 में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष वर्ष 2016 की चौथी तिमाही की रिपोर्ट पेश करेगा,जिनमें यह परिवर्तन जाहिर होगा।
वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष डॉलर, यूरो, ब्रिटिश पौंड, जापानी येन, स्विस फ्रैंक, ऑस्ट्रेलियाई डॉलर, कनाडाई डॉलर को अलग से सूचीबद्ध करता है।
देव