इस वर्ष चीन में विकास के प्रमुख लक्ष्य का परिचय, ली खछ्यांग
2016-03-05 15:56:22 cri
चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 5 मार्च को सरकारी कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस वर्ष देश में विकास का प्रमुख लक्ष्य ये हैं:जीडीपी वृद्धि दर 6.5 से 7 प्रतिशत तक पहुंचाई जाए। नागरिकों के उपभोग के दामों में 3 प्रतिशत की वृद्धि पर काबू किया जाए। शहरों और कस्बों में रोज़गार प्राप्त करने वाले नए व्यक्तियों की संख्या 1 करोड़ से अधिक बढ़ाई जाए। शहरों और कस्बों में बेरोज़गारी दर 4.5 प्रतिशत के भीतर नियंत्रण की जाए। आयात निर्यात का निरंतर और स्थाई रूप से अच्छा विकास साकार हो। अंतरराष्ट्रीय आय व्यय में बुनियादी तौर पर संतुलन हो। नागरिकों की आय में वृद्धि और आर्थिक वृद्धि बुनियादी तौर पर बराबर रहे। प्रति जीडीपी में ऊर्जा का खर्च 3.4 प्रतिशत कम किया जाए। प्रमुख प्रदूषण वस्तुओं की निकासी लगातार कम की जाए।
(श्याओ थांग)