चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 5 मार्च को सरकारी कार्य रिपोर्ट देते समय कहा कि हम लगातार शांति, विकास, सहयोग व दोनों जीत का झंडा उठाकर चीनी विशेषता वाले बड़े देशों के कूटनीति विचार का लागू करेंगे, और देश की प्रभुसत्ता, सुरक्षा, विकास और हितों की रक्षा करेंगे।
ली खछ्यांग ने कहा कि हमें चीन में जी20 समूह के शिखर सम्मेलन का अच्छी तरह से आयोजन करना, विश्व आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देना, विश्व आर्थिक व वित्तीय संचालन में सुधार करना चाहिये। विभिन्न प्रमुख बड़े देशों के साथ समन्वय व सहयोग को मजबूत करने, अच्छी इंटरएक्टिव वाले सहयोग व दोनों जीत प्राप्त बड़े देशों के संबंधों का निर्माण करने के अलावा पड़ोसी देशों के साथ स्नेहपूर्ण, ईमानदार, समान हित्त प्राप्त व सहनशील कूटनीति पर कायम रहना, क्षेत्रीय देशों के साथ चिरस्थायी शांतिपूर्ण सहअस्तित्व और संयुक्त रूप से विकास करना चाहिये। हमें दक्षिण-दक्षिण सहयोग को गहन करना, समान विकास को मजबूत करना, विकासशील देशों के वैध अधिकारों व हितों की रक्षा करनी चाहिये। साथ ही हमें विदेशों में चीन के हितों की रक्षा क्षमता को उन्नत करना चाहिये, ताकि चीनी नागरिकों की रक्षा वास्तविक रूप से की जा सके। चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मानव की शांति व विकास कार्य के लिये कोशिश करना चाहता है।
चंद्रिमा
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|