12वीं एनपीसी का चौथा सम्मेलन पेइचिंग में उद्घाटित हुआ
2016-03-05 13:54:53 cri
12वीं एनपीसी का चौथा सम्मेलन 5 मार्च की सुबह पेइचिंग के जन वृहद भवन में उद्घाटित हुआ।
एनपीसी की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष चांग तेच्यांग ने सम्मेलन की अध्यक्षता की।
आज के सम्मेलन में 2890 प्रतिनिधि उपस्थित हैं, जबकि कुल प्रतिनिधियों की संख्या 2943 है।
उद्घाटन समारोह में चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने सरकारी रिपोर्ट दी, जिसमें 2015 के कार्यों का सिंहावलोकन किया गया, 13वीं पंचवर्षीय योजना के मुख्य मिशन, लक्ष्य और कदम पेश किये गये और 2016 के मुख्य कार्य प्रस्तुत किये गये।
(श्याओयांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|