चीनी प्रधानमंत्री ली ख छ्यांग ने 5 मार्च को सरकारी कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि बीते एक वर्ष में हमने गुणवत्ता को उन्नत करने और कारगरता को बढ़ाने पर ध्यान दिया जिससे औद्योगिक नवाचार नए स्तर पर पहुंचा है।
ली खछ्यांग के अनुसार चीन ने सृजनात्मक विकास रणनीति का कार्यक्रम और राय बनाकर इसका कार्यान्वयन किया। लोगों की उद्यमिता और नवाचार के लिए नीतिगत कदम उठाए।"इन्टरनेट प्लस"योजना बनाकर इसका कार्यान्वयन किया और आर्थिक विकास में नई प्रेरक शक्ति को मज़बूती दी।
पिछले वर्ष चीन ने कृषि की समर्थन नीति को संपूर्ण किया, कृषि विकास के तरीके में परिवर्तन को मज़बूत किया। औद्योगिक वृद्धि में गिरावट के मुकाबले में चीन ने नवोदित उद्योग के विकास के चलते पारंपरिक उद्योग में सुधार पर ज़ोर दिया। इस वर्ष चीन ने"चीन में निर्माण 2025"योजना लागू की, देश में नवोदित उद्योग की उद्यमिता को प्रोत्साहन के लिए निवेश कोष, लघु और मझोले कारोबारों के विकास कोष की स्थापना की।
(श्याओ थांग)