चीनी प्रधानमंत्री ली ख छ्यांग ने 5 मार्च को सरकारी कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि बीते एक वर्ष में हमने विकास की संभावनाओं का विस्तार करने पर ध्यान रखते हुए क्षेत्रीय समन्वय विकास और नए क्षेत्रों के शहरीकरण को आगे बढ़ाया है।
ली खछ्यांग ने कहा कि चीन ने देश में पूर्व, मध्य, पश्चिम और उत्तर-पूर्वी समेत चार क्षेत्रों में समन्वय विकास को लगातार आगे बढ़ाये रखा है। मुख्य तौर पर"एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण, पेइचिंग, थ्यैनचिन और हअपेई के समन्वय विकास, यांत्सी नदी की आर्थिक पट्टी के विकास समेत तीन रणनीतियों को महत्व दिया। बुनियादी संस्थापन, औद्योगिक ढांचे, पारिस्थितिक पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया गया है। इसके साथ ही तिब्बत स्वायत्त प्रदेश, सछ्वान प्रांत में तिब्बती बहुल क्षेत्र और शिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश के विकास से जुड़े नीतिगत कदम उठाए गए हैं। पिछले वर्ष चीन ने शहरों में बुनियादी संस्थापन निर्माण को मज़बूत किया। नए शहरीकरण में नई कारगरता प्राप्त हुई है।
(श्याओ थांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|