Web  hindi.cri.cn
    पिछले साल में विदेशी राजनयिक सफलता फलदायी - चीन
    2016-03-05 09:57:22 cri

    चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 5 मार्च को सरकारी कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि पिछले साल हमने चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध और विश्व फासिस्ट विरोधी युद्ध में विजय की 70वीं वर्षगांठ मनाई। जिससे विश्व फासिस्ट विरोधी युद्ध में देश के पूर्व में स्थित प्रमुख युद्ध मैदान में चीन का ऐतिहासिक स्थान और महत्वपूर्ण योगदान दिखाया गया है। साथ ही चीनी जनता के विश्व की जनता के साथ मिलकर शांति और न्याय की रक्षा करने का दृढ़ विचार भी प्रकट हुआ है।

    बीते एक साल में चीन ने चतुर्मुखी विदेशी राजनयिक सफलता प्राप्त की है। राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग समेत नेतागणों ने कई बार विदेशों की यात्रा की और संयुक्त राष्ट्र संघ के सिलसिलेवार शिखर सम्मेलनों, जी-20 शिखर सम्मेलन, एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग संगठन के अनौपचारिक शिखर सम्मेलन, जलवायु परिवर्तन सम्मेलन, पूर्वी एशिया सहयोग शिखर सम्मेलन, विश्व आर्थिक मंच जैसे महत्वपूर्ण सम्मेलनों में भाग लिया। इसके साथ ही चीन ने सफलतापूर्ण रूप से चीन-अफ्रीका सहयोग मंच, चीन-यूरोप शिखर वार्ता का आयोजन भी किया। चीन और विश्व में प्रमुख बड़े देशों के बीच संबंधों में नए तरह की प्रगाढ़ता आई है, पड़ोसी देशों के बीच वास्तविक सहयोग गहरे हुए हैं। विकासशील देशों के बीच मित्रवत सहयोग का लगातार विस्तार हुआ है। एक जिम्मेदार बड़े देश के रूप में चीन ने अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों में अपनी महत्वपूर्ण और रचनात्मक भूमिका निभाई है।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040